Home राष्ट्रीय सुरक्षाकर्मियों के बलिदान ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखा : गुलाम...

सुरक्षाकर्मियों के बलिदान ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखा : गुलाम नबी आजाद

42
0

जम्मू। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि सेना और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखा है। आजाद ने कहा कि देश की पूरी आबादी सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा प्रदान की गई अथक सुरक्षा के कारण ही रात में चैन की नींद सो पाती है। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने इसके लिए कभी-कभी अपने जीवन का बलिदान भी दिया है।
उन्होंने सांबा में ‘‘विष्णु महायज्ञ’’ भाग लेने के दौरान कहा, ‘‘हमें आज अपने देश पर गर्व है क्योंकि यह न केवल आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित हुआ है बल्कि 1947 से दुश्मनों के खिलाफ लड़े गए लगभग सभी युद्धों में जीत हासिल की है। यह हमें भारत के नागरिकों के रूप में महान और गौरवान्वित महसूस कराता है।