प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पिछले तीन वर्षों से सनसनी फैलाई हुई है। कोयला घोटाले को बेनकाब करने के बाद अब शराब के अवैध 2000 करोड़ रूपए का पर्दाफाश किया है। जब से अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हुई है, मामला राजनीतिक तौर पर गर्म गया है। अब इसकी आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शराब घोटाले को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को कटघरे में खड़ा कर दिया। इधर प्रदेश में आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी ए टी त्रिपाठी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब घोटाले में प्रतिदिन गिरफ्तारी हो रही है और रिमांड पर लेने के लिए ईडी कोर्ट में आवेदन लगा रही है। अब लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शराब घोटाला एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरेगा। शराब घोटाले के सामने आने के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है। मुख्यमंत्री वैसे तो पहले से ही ईडी पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन अबकी बार जो बयान आ रहे हैं उसमें तर्क कम और बेचैनी ज्यादा महसूस हो रही है। भूपेश बघेल ने शराब बनाने और सप्लाई करने वाले डिटिलर्स को भी ईडी के साथ साजिश में शामिल होने की बात कर रहे हैं। इधर कांग्रेस पार्टी ने ईओडब्ल्यू में जाकर डिस्टिलर्स के खिलाफ एक ज्ञापन भी दिया है। आश्चर्य यह है कि ईडी की कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार को डिस्टिलर्स की अवैध शराब के कारोबार की जानकारी हुई है। जबकि शराब के धंधे में जो गड़बड़ी हुई है उसकी जानकारी आम जनता तक को थी। इस घोटाले के आरोप लगने के बाद जनता को कोई आश्चर्य नहीं हुआ केवल गड़बड़ी की रकम कितनी है, उसकी जानकारी मिल पाई है। इधर शराब घोटाले के सिंडिकेट में शामिल आरोपियों की एक एक कर धरपकड़ हो रही है। दूसरी ओर कांग्रेस इसे राजनीतिक कार्रवाई बता रही है। जैसे जैसे इसका राजनीतीकरण हो रहा है वैसे वैसे ईडी भी अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने जैसे हिंकहा कि ईडी ने अब तक एक पैसे का खुलासा नहीं किया, दूसरे दिन इस ने कोयला घोटाले में 52 करोड़ रूपए की संपत्ति को अटैच कर बताया कि 550 करोड़ के घोटाले में 252 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। अब शराब घोटाले से जुड़े एक कारोबारी ढिल्लन समूह पर करवाई की गई है और 25 करोड़ रूपए की संपत्ति अटैच की गई है। इस प्रकार ई डी ने अपनी जांच में तेजी ला दी है और राजनीति भी तेज हो गई है। आने वाले समय में शराब का मामला तूल पकड़ेगा।