रायपुर। प्रदेशभर के सरकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर थे। ऐसा कर्मचारी संगठनों ने बताया। वहीं इससे सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग के अपर सचिव अंशिका ऋषि पाण्डेय ने सभी विभागाध्यक्षों, संभाग आयुक्तों, कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है। बगैर जानकारी ड्यूटी से गायब रहे थे ऐसे लोगों की सैलरी भी कटेगी। चूंकि आगे विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू होने वाला है,ऐसे में विभाग की ओर से सख्ती बरता जाना स्वाभाविक भी है।