रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग का काम 17 और 19 जुलाई को लेवल क्रासिंग नंबर 442 पर किया जाएगा। इस बीच 17 जुलाई की रात एक बजे से सुबह छह बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई की दोपहर 3.40 बजे तक रेलवे ने ब्लाक लिया है, ताकि रोड ओवर ब्रिज का काम बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने गार्डर लांचिंग के चलते 17 और 20 जुलाई को नौ ट्रेनों को रद करने के साथ ही आठ ट्रेनों को देरी से रवाना करने का फैसला लिया है। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को हमेशा की तरह परेशान होना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रद–
17 और 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल,दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगा।
वहीं 16 और 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, 16 व 19 जुलाई को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,16 व 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस,17 व 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,16 व 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
ये ट्रेन देरी से होगी रवाना–
16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं 16 जुलाई को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस तीन घंटे देरी,16 जुलाई को सांईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 सांईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस तीन घंटे, 17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस एक घंटे, 16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे, 15 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस दो घंटे, 17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर स्पेशल एक घंटे देरी से रवाना होगी। जबकि 16 व 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।