Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का युवाओं से भेंट नहीं सेट मुलाकात कार्यक्रम है : ठाकने

मुख्यमंत्री का युवाओं से भेंट नहीं सेट मुलाकात कार्यक्रम है : ठाकने

46
0

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता नलीनेश ठोकने ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के बाद अब युवाओं से चर्चा करना चाहा है यह भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात कार्यक्रम है। क्योंकि यह वह पहले ही तय करके निकलेंगे कि किन से मिलना है, वह क्या बोलेगा और क्या उत्तर देना है। ठाकने ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जब भी मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने आए तो उन्हें यह जरुर पूछे कि जन घोषणा पत्र जारी करते समय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी विधानसभा चुनाव से ठीक तीन माह पहले उन्हें क्यों याद आया। ठाकने ने कहा कि कांग्रेसी स्पष्ट करें कि आज उनका महामंत्री कौन है जिसकी नियुक्ति मोहन मरकाम व कुमारी शैलजा ने की है। मुख्यमंत्री पहले अपने घर को सम्हालें उसके बाद भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करें।