Home छत्तीसगढ़ अब रोजगार सहायकों की हड़ताल, नियमितीकरण की मांग को लेकर निकाली रैली

अब रोजगार सहायकों की हड़ताल, नियमितीकरण की मांग को लेकर निकाली रैली

58
0

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम रोजगार सहायक अब अपनी मांग को लेकर लामबंद हो गए है। इन सहायकों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है। इनकी दो सूत्रीय मांग है, जिसमें ग्रेड -पे निर्धारण करते हुए नियमितिकरण किया जाए और नियमितिकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का सिविल सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नियमावली को लागू की जाए। अब अपनी मांगों को लेकर रोजगार सहायकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पूरे जिले में करीब 450 से अधिक ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक तैनात है। इनके हड़ताल में चले जाने से पंचायत के सभी प्रकार के कामों पर असर होना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राजाराम वर्मा, उपाध्यक्ष रामदास साहू, सचिव गोपाल चन्द्रवंशी ने बताया कि वे मांगों को करीब वर्ष से समय-समय पर शासन के समक्ष रखते आ रहे है। आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की हमारे मांग को लेकर उचित निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में पूरे प्रदेश के रोजगार सहायकों ने हड़ताल की थी। इसके बाद शासन की ओर मांग पूरी किए जाने का आश्वासन जरूर मिला। करीब 66 दिन हड़ताल बाद 9540 रुपए देने की घोषणा की गई। लेकिन, वर्तमान में यह मानदेय नहीं मिल रहा है। रोजगार सहायकों ने कहा कि देश के अन्य राज्य मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की तरह हमारी मांगों को पूरी किया जाए।