रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद आज पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। प्रदेश कांग्रेस संगठन और कैबिनेट में फेरबदल के बाद अब मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर बहुत पहले ही संकते दे चुके हैं।
वहीं कुछ मंत्रियों को नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ऊर्जा विभाग का दायित्व भी सौंपा जा सकता है। मंत्री रवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं सीनियर मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग दिया जा सकता है। दूसरी ओर नए मंत्री बने मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में आज शाम तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।