Home छत्तीसगढ़ बकाया बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारी के साथ मारपीट, दोबारा आने पर...

बकाया बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारी के साथ मारपीट, दोबारा आने पर जान से मारने की भी दी धमकी

30
0

कांकेर। कांकेर में बिजली की राशि वसूलने गए जूनियर इंजीनियर पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। उपभोक्ता ने उसका कॉलर पकड़ा और दोबारा आने पर जान से मार डालने की धमकी दे डाली। पूरा मामला कांकेर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां छत्तीसगढ़ स्टेट पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने कांकेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिजली बिल की राशि वसूलने के दौरान एक उपभोक्ता ने जान से मारने की धमकी दी है।
कांकेर एसडीओपी मोहशीन खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी में जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार नामदेव अपने कर्मचारी हिमालय नाग, युवानंद पटेल, हलधर साहू, प्रदीप बघेल, अविनाश मण्डावी के साथ बकाया बिल की राशि वसूलने निकले थे। इस दौरान जवाहर वार्ड निवासी विद्युत उपभोगता दाम्यंती राजपूत के घर अपने विभाग के कर्मचारी के साथ बिजली बिल वसुल करने गए। जिसकी बकाया राशि 10 हजार रुपये से अधिक थी, जिसे रूपये मांगने पर उपभोक्ता के बेटे ने उनके साथ गाली-गलौज की गई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।