Home छत्तीसगढ़ कृषि आदान विक्रय केंद्रों पर निरीक्षण दल की छापेमारी

कृषि आदान विक्रय केंद्रों पर निरीक्षण दल की छापेमारी

28
0

भाटापारा। अनुविभागीय कृषि अधिकारी, बलौदा बाजार जय इंद्र कंवर के अगुवाई में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा भाटापारा के कीटनाशक, उर्वरक एवं बीज विक्रय केंद्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान विक्रय केंद्रों के समस्त दस्तावेज खंगाले गए। तीन प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
भाटापारा के विनय इंटरप्राइजेस के निरीक्षण में विक्रय केंद्र में स्त्रोत प्रमाण पत्र, स्कंध पंजी, उपलब्ध स्कंध तथा मूल्य सूची नहीं पाया गया। कृषकों को दिए जा रहे बिल में कीटनाशक के बैच नंबर का उल्लेख नहीं था। इसी प्रकार लखन जानकी पेस्टीसाइड, हटरी बाजार, भाटापारा में भी निरीक्षण के दौरान स्कंध पंजी तथा निर्धारित प्रारूप में बिल बुक नहीं पाया गया। कृषकों को दिए जा रहे बिल में कीटनाशक के बैच नंबर का उल्लेख नहीं था और कृषकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। भाटापारा के ही कृषि सोपान में कृषकों को निर्धारित प्रारूप में बिल नहीं दिए जा रहे थे, जो कीटनाशी नियम, 1971 के नियमों का स्पष्ट उलंघन है। कीटनाशक विक्रय केंद्रों में पाए गए अनियमितताओं के कारण कार्रवाई करते हुए तीन प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। सामाधान कारक जवाब नही मिलने पर कीटनाशी अधिनियम, 1968 तथा कीटनाशी नियम, 1971 के तहत कार्रवाई की जाएगी।