बीजापुर। बीजापुर जिले के पोटेनार के जंगल में शनिवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार व केशामुंडी गांव के जंगलों व पहाड़ों में शनिवार की सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद बस्तर फाइटर, डीआरजी व सीआरपीएफ 222 की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था। इसी बीच भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी हैं।