रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जहां शराब घोटाला और कोल लेवी का मामला जोरदार तरीके से गूंजा।वहीं गोबर घोटाला मामले को लेकर बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने सरकार से जवाब मांगा था।वहीं अब इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है।
भूपेश सरकार पर गोबर घोटाले का आरोप- बीजेपी नेता अमित मालवीय ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से 229 करोड़ के गोबर घोटाले का हिसाब किताब पूछा है। अमित मालवीय ने ट्वीट करके प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।आपको बता दें कि श्वञ्जङ्क भारत ने गोबर घोटाले से जुड़े प्रश्नकाल के सवाल और जवाब को जनता को दिखाया था।जिसके बाद अब बीजेपी कांग्रेस सरकार पर गोबर घोटाले का आरोप लगा रही है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करके सरकार को घेरा- अमित मालवीय के मुताबिक अगर 246 करोड़ की गोबर खरीदी हुई है और 17 करोड़ रुपये का गोबर पदार्थ बेचा गया, तो बचा हुआ 229 करोड़ रुपये का गोबर कहां है? इनके मंत्री को तो पता नहीं है। पूरा गोबर घोटाला कागज पर किया गया फर्जीवाड़ा है। उदाहरण के लिये यहां तीन ऐसी महिलाओं से 2 लाख 82 हजार किलो गोबर खरीदा गया। जो एक ही परिवार से हैं और उनके पास गाय ही नहीं है। और तो और उन्हें 5 लाख 65000 का भुगतान भी किया जा चुका है। अब आप समझ सकते हैं, सरकार ने कैसे गोबर खरीद के नाम पर घोटाला किया है। एक बात साफ है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीबों को, किसानों को ठग रही है। इतना ही नहीं, गरीबों को शराब की लत लगाकर बर्बाद भी कर रही है। इस मामले में बीजेपी ने सरकार से सिर्फ इतना पूछा है कि यदि सरकार ने गोबर जनता से 249 करोड़ में लेकर उससे उत्पाद बनाए तो सारे उत्पाद कहां है।सरकार का कहना है कि उन्होंने 17 करोड़ के उत्पाद बेचे हैं।ऐसे में बाकी के 229 करोड़ रुपए के गोबर का क्या हुआ।इस बात का जवाब सरकार नहीं दे पाई है।