Home छत्तीसगढ़ शराब घोटाला..पांच के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के थाने में एफआईआर

शराब घोटाला..पांच के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के थाने में एफआईआर

43
0

नई दिल्ली/रायपुर। शराब घोटाला के केस में ईडी ने दिल्ली एनसीआर के थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें छत्तीसगढ़ के तीन अफसरों, और ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी के एमडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
ईडी की ओर से एफआईआर में बताया गया कि शराब माफिया के साथ साठगांठ कर बड़े पैमाने पर देशी शराब की अवैध बिक्री कराई गई है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है उनमें एपी त्रिपाठी, निरंजन दास, अनिल टुटेजा, कंपनी के एमडी विधु गुप्ता, अनवर ढेबर हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 468, 471, 473 और धारा 484 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।