Home छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया खनिज विभाग का घेराव

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया खनिज विभाग का घेराव

70
0

रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा ने तेलीबांधा रिंग रोड स्थित खनिज विभाग का घेराव किया। इस दौरान खनिज विभाग में कोयला और नकली नोट को फेंककर विरोध जताया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पुलिस और जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इसमें कई जोगी कांग्रेस नेता घायल भी हो गए।
इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य में शराब घोटाला और कोल घोटाला हुआ है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में हीरा और सोना घोटाला की बड़ी तैयारी चल रही है। छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा बहुमूल्य हीरा और सोना की खदानों को विदेश कंपनियों को बेचने की तैयारी हो रही है। आरोप लगाया कि जैसे केंद्र की मोदी सरकार देश को बेच रही है, वैसे ही भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बेचना चाहती है। बाहरी हाथों में हीरा और सोना खदान का खनन कार्य देकर अमीर धरती को गरीब बनाना चाहती है। उन्होंने कहा जान दे देंगे पर छत्तीसगढ़ का रत्ती भर हीरा और सोना बाहर जाने नहीं देंगे। पहले लड़े थे, छत्तीसगढ़ को बनाने के लिए अब लड़ेंगे छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 3000 हेक्टेयर में फैले बसना हीरा खदान और महासमुंद और कांकेर में दो सोना खदानों के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत 6 जुलाई को ई-टेंडर निकाली है। राज्य को लूटने की जल्दबाजी में वर्तमान राज्य सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर ये टेंडर निकाला है, जिसका हर स्तर में जोगी कांग्रेस विरोध और आंदोलन करेगी। अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सतनामी समाज के जगतगुरु मनहरण दास ने कहा पिछले साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब अपने कार्यकाल के अंतिम 3 महीनों में भी यह सरकार छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना भी लूटकर ले जाना चाहती है।