बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचगें। वे जिले के साजा में स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन व कृषि महाविद्यालय के बालक व बालिका छात्रावासों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने सोमवार दोपहर को भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट व जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा को ग्राम सलधा में तिरंगा यात्रा के दौरान हिरासत में लिया है। इन्हें बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में रखा गया है।
दरअसल, राहुल टिकरिहा द्वारा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिरिया-बिटकुली प्रस्तावित स्पंज आयरन संयंत्र समेत अन्य विषयों को लेकर विरोध किया जा रहा है। इससे पहले बेमेतरा के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कार्यक्रम से पहले ही राहुल टिकरिहा को हिरासत में लिया गया था। तब वे पंचायत के विभिन्न राशि को रोके जाने को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया था। अब इसी प्रकार सोमवार को साजा में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में विरोध न कर दें, इसी आशंका में पुलिस ने राहुल टिकरिहा को हिरासत में लिया है।