Home छत्तीसगढ़ मां कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी का नाम कौशल्या धाम हो – चंद्राकर

मां कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी का नाम कौशल्या धाम हो – चंद्राकर

65
0

रायपुर। मां कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी जो आरंग विकासखंड अंतर्गत रायपुर जिला में स्थित है, जो प्रभु श्री रामचंद्र का ननिहाल है, जो की जगत जननी मां कौशल्या का जन्म स्थली है इसलिए इसे प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने शासन प्रशासन एवं समस्त प्रदेशवासियों से मांग किया है कि इस ऐतिहासिक नगरी को मां कौशल्या की जन्म स्थली का नाम चंदखुरी से बदलकर मां कौशल्या धाम किया जावे जो विश्व विख्यात है। वैसे भी छत्तीसगढ़ के अनेकों जिलों में चंदखुरी नाम का गांव स्थित है।17 तारीख को सभी तिजहारीन बहनों के साथ माता कौशल्या को करू भात खिलाया गया। 19 सितंबर को माता कौशल्या को बासी खिलाया जाएगा एवं गांव भ्रमण कराया जाएगा। इस परंपरा को प्रतिवर्ष निभाया जाएगा। इसके लिए अनेकों गांव शहर के लोग भारी उत्सुक है कि अगले आने वाले वर्ष में हम भी अपने गांव में मां कौशल्या की प्रतिमा स्थापित करेंगे जैसे गणेश, दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि मां कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी का नाम मां कौशल्या धाम किया जावे इसके लिए समस्त शासन प्रशासन को मांग पत्र प्रदान कर निवेदन कर रहे हैं।