Home Uncategorized BJP कोषाध्यक्ष के घर ED का छापा, रायपुर में भी दबिश

BJP कोषाध्यक्ष के घर ED का छापा, रायपुर में भी दबिश

37
0

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। ईडी ने प्रदेश के कई राइस मिलरों के ठिकाने पर छापेमारी की है।  रायपुर और दुर्ग में दो दो व कोरबा में एक राइस मिलर कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार  भाजपा और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम सुबह 6 बजे  सीतामणि स्थित निवास पर पहुंची।

बता दें कि गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में गोपाल मोदी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। टीम ने मोदी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर  छापा मारा है।  

इसके अलावा रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छग राइस मिलर एसो. के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक, कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के सब मिलकर पूरे प्रदेश में  कुल 20 ठिकानों पर ईडी की दबिश हुई है।