किसानों से कांग्रेस की ठगी पर भाजपा ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना
राहुल 5 साल पहले बोल के गए थे धान खरीदी की लिमिट हटा देंगे क्यों नही हटी:चंद्रशेखर साहू
200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर किसानों के परिवार को नौकरी मिलने वाली थी उसका क्या हुआ : शशिकांत
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने किसानों के साथ धोखाधड़ी और छलावा करने के लिए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। चंद्रशेखर साहू व द्विवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आकर लगातार झूठ परोसने और किसानों को बरगलाने पर तीखा कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी अपने इस छत्तीसगढ़ दौरे में क्या अपनी भूपेश सरकार से जरा उन फूड प्रोसेसिंग युनिट्स और धान खरीदी की लिमिट के बारे में जवाब तलब करने की जहमत उठाएंगे, जिनका वादा खुद राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा चुनाव में घूम-घूमकर किया था।
पूर्व कृषि मंत्री साहू कहा कि छत्तीसगढ़ आकर किसानों के नाम पर झूठ-फरेब फैलाकर उन्हें भ्रमित करने से पहले राहुल गांधी याद करें कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने धान खरीदी की लिमिट हटाने का वादा किया था, लेकिन उनकी प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने का काम किया। यह किसानों के साथ खुली धोखाधड़ी है और इसमें राहुल गांधी बराबर के भागीदार हैं। श्री साहू ने कहा कि इसी तरह 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट्स स्थापित करने का वादा भी राहुल गांधी ने प्रदेशभर में घूम-घूमकर किया था, लेकिन आज तक प्रदेश में इन फूड प्रोसेसिंग युनिट्स का कहीं अता-पता नहीं है। 200 युनिट्स लगाने की बात कहकर सिर्फ 2 युनिट लगाकर किसानों के छलने का काम उनकी भूपेश सरकार ने किया है। जरा राहुल गांधी अपनी प्रदेश सरकार से इस बारे में जवाब तलब तो करें क्योंकि इन युनिट्स के जरिए किसानों के परिजनों व बच्चों को रोजगार देने की बात कही गई थी।
पूर्व कृषि मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों का धान सबसे अधिक कीमत पर खरीदने का ढोल तो पीट रही है लेकिन प्रदेश सरकार ने माना है कि धान खरीदी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार करती है और केंद्र सरकार चावल के रूप में खरीदी करके धान खरीदी की 80 फीसदी से अधिक राशि प्रदेश सरकार को देती है। अब जिस बात पर प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी होने का पाखंड रचकर अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बन रही है, वह राजीव किसान न्याय योजना के नाम पर दी जाने वाली नाममात्र की राशि है जिसे किसानों को चार किश्तों में खैरात के तौर पर देकर किसानों के स्वाभिमान पर चोट पहुँचा रही है। इसी प्रकार गिरदावरी में कटौती करके किसानों को उनके हक के आर्थिक लाभ से वंचित करने वाली सरकार आज फिर किसानों को बरगलाने में लगी है। जिस गौ-धन न्याय योजना के नाम पर प्रदेश की भूपेश सरकार प्रदेश को भरमा रही है, उसमें गोबर घोटाला तक इस सरकार ने कर डाला और बोरों में मिट्टी भरकर वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर किसानों को जबरन थमाकर उन्हें आर्थिक चोट पहुँचाने का काम किया गया। साहू ने कहा कि कांग्रेस ने न तो एक लाख सिंचाई पम्प देने का वादा आज तक पूरा किया और न ही अपने पूरे शासनकाल में सिंचाई सुविधाएँ बढ़ाई।
पूर्व कृषि मंत्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी का पासा एक बार फिर फेंककर यह मान लिया है कि उसने प्रदेश के किसानों को कर्ज के दलदल में आकंठ धँसा दिया है। पिछली बार हुई कर्जमाफी में किसानों के साथ बड़ा छलावा हुआ है। सिर्फ सहकारी बैंकों का कर्ज माफ किया गया जबकि राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों समेत लगभग डेढ़ सौ संस्थाओं से लिए गए किसानों के कर्ज माफ तक नहीं किए गए। इसके चलते कर्ज में डूबे प्रदेश के लगभग 1000 किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए। अब इस बार कांग्रेस के इस झाँसे में प्रदेश के किसान कतई नहीं आएंगे। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में वादा करके यह भी ढोल पीटा था कि सत्ता में आने के बाद हम किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी देंगे, लेकिन सरकार में आने के बाद भूपेश सरकार ने इस वादे पर मुँह में न केवल दही जमाया, अपितु भूपेश सरकार व कांग्रेस ऐसे किसी वादे से साफ मुकर गई।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संगठन का गैंग बड़े पैमाने पर ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रहा है। लगभग 2 हजार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में नियमों को ताक पर रखकर कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को प्राधिकृत अधिकारी बनाकर इस षड्यंत्र को अंजाम दिया जा रहा है। ये सदस्य प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से धान खरीदी को प्रभावित करने का षड्यंत्र करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इसी प्रकार प्रदेश के 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों एवं अपेक्स बैंक में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी प्राधिकृत अधिकारी एवं प्रशासक के रूप में नामांकित किए गए हैं। उक्त प्राधिकृत अधिकारीगण सहकारी बैंकों एवं सोसायटियों के संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। इन सदस्यों को उक्त पद से त्यागपत्र देने के बाद ही कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करना चाहिए था, किन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2018 में जो कर्जमाफी हुई थी उसमें प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों के लगभग 161 करोड़ रुपए आज भी सहकारी बैंकों को नहीं मिल सका है। भाजपा सरकार के समय किसानों को ट्यूबवेल खनन पर कृषक समृध्दि योजना के तहत जो अनुदान मिलता था, वह आज बंद हो गया है। सोसाटियों को धान खरीदी के एवज में केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले कमीशन की राशि भी आज 9 माह बाद भी क्यों नहीं दी जा रही है? हम दावे के साथ कहते है कि कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपए प्रतिक्विंटल की दर से धान खरीदी नहीं की है यथा 2019-20 में 105 करोड़ रुपए की कम राशि दी गई तथा 2020-21 में लगभग 237 करोड़ रुपए की राशि किसानों को नहीं दी गई। प्रदेश सरकार बताए कि केंद्र सरकार के साथ एमओयू में यह कहाँ लिखा है कि बोनस देने पर प्रतिबंध है।
—-//—