देश के किसान आत्मनिर्भर बने उनकी आय दुगुनी हो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.अपने इसी किसान कल्याण के प्रण को दोहराते हुए. मोदी सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए रबी सत्र के लिए फॉस्फेटयुक्त और पोटाशयुक्त उर्वरकों के लिए 22303 करोड़ की सब्सिडी को मजूरी दी है.
प्रधानमंत्री के इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे दामों के बीज भी देश के किसानों को रियायती दरों पर खाद मिलती रहेगी . बता दे 9 वर्षो में मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. जिनके सकारात्मक प्रभाव अब धरातल पर नजर आ रहे है.
वही बीज से लेकर बाजार तक अन्नदाताओं जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. किसान सम्मान निधि के माध्यम से जहां लाखों किसानों के खातों में सीधे सम्मान राशि पहुँच रही है. वही MSP में की गई बढ़ोतरी से किसानों को उनकी फसल का उचित दाम सुनिचित हो रहा है.
किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए उन्हें Soil हेल्थ कार्ड मोबाइल किसान पोर्टल और Em जैसी आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है. साथ ही फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है. इन किसान हितैषी निर्णय से अमृतकाल में किसान सशक्त और समृद्ध बनकर नए भारत के निर्माण में अहम् भूमिका निभा रहे है.