Home Uncategorized चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल, प्रदेश प्रभारी माथुर ने दिलाई पार्टी की...

चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल, प्रदेश प्रभारी माथुर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

61
0

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सरगुजा संभाग में बड़ा झटका लगा है। सामरी विधायक व गहिरा गुरु के बेटे चिंतामणि महाराज आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।

अंबिकापुर में आज परिवर्तन महासंकल्प रैली आयोजित है। इस रैली में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

बता दें कि चिंतामणि महाराज 11 साल पहले भी भाजपा में थे। कांग्रेस प्रवेश करने के बाद साल 2013 में लुंड्रा विधानसभा से विधायक बने। साल 2018 में सामरी विधानसभा से जीत दर्ज की। इस साल कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इस बार कांग्रेस ने विजय पैकरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले से चिंतामणि नाराज थे। अब बीजेपी प्रवेश कर एक तरह से घर वापसी की है।