रायपुर। उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए हैं। यहां गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा हैं। प्रलोभन देकर धर्मांतरण करना ठीक नहीं है।
सतपाल महाराज ने छत्तीसगढ़ के लोगों से कहा कि आप डबल इंजन की सरकार बनाइए। डबल इंजन की सरकार से काम में तेजी आएगी। आज उत्तराखंड और केंद्र में भाजपा की सरकार है। आज उत्तराखंड जैसे राज्य में ट्रेन चलेगी। लोग कल्पना नहीं करते थे। लेकिन ये रेल 2028 में बनकर तैयार हो जाएगी।
मंत्री सतपाल ने आरोप लगाया कि ये सरकार शराब, कोयला व रेत माफियों का साथ मिली हुई है। ट्रांसफर-पोस्टिंग में बढ़ावा मिला है। जल घर नल योजना में घोटाला है।
छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तब 26 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिये गए, लाखों किमी तक सड़क बनीं। प्रदेश में भाजपा की सरकार लाइए, ताकि केंद्र की योजनाओं का लाभ भी मिले।