कवर्धा। कवर्धा की राजनीति बेहद गरम चल रही है। विकास के मुद्दे एक तरफ है वहीं दूसरी तरफ अस्तित्व की बात हो रही है। कवर्धा क्षेत्र के स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इधर घुसपैठ बड़ी समस्या है। बाहर से आए कई लोगों का मतदान परिचय बनाया गया है जिनमें से प्रमुख रूप से बांग्लादेशियों का मतदान परिचय पत्र सबसे अधिक बनाया गया।
Bjp प्रदेश महामंत्री और कवर्धा भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए इस बात को खुले तौर पर कहा है। घुसपैठ और मतदाता परिचय पत्र बनना यह बिना किसी राजनीतिक पकड़ के या अप्रोच के नहीं किया जा सकता है इसलिए वर्तमान परिस्थिति में कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर पर इन बांग्लादेश के आए हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट साधने के लिए कवर्धा में बसाने का आरोप बिल्कुल 100% सही है।
शर्मा ने कहा कि कवर्धा में झंडे वाली घटना हुई थी जिसमें दुर्गेश साहू नामक व्यक्ति को मारा गया था, उसमें इन्हीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के ऊपर इस घटना को अंजाम देने का प्रमुख आरोप लगा था और बाद में इसके संबंध कुछ तथ्य भी निकाल कर आए थे कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोग कवर्धा के मूल निवासी या फिर रहने वाले लोग नहीं थे यह बाहर से आए हुए लोग थे।
पर एक विधानसभा को प्रभावित करने के लिए बाहर से बसावट लाना और उसे विधानसभा की डेमोग्राफी बदलना यह एक बहुत ही चिंताजनक विषय के रूप में उभर रहा है कवर्धा इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है और एक चिंतनीय विषय बना हुआ है।
विजय शर्मा ने वीडियो में कहा है कि यदि वे क्षेत्र से जीत कर विधायक बनते हैं तो सबसे पहले क्षेत्र में घुसे अवैध घुसपैठियों को यहां से खदेड़ने का काम किया जाएगा।
—-//—