सरकार ने सरपंचों के साथ मिलकर जनता को लूटा, ग्रामीणों का आवास और पट्टा को लेकर गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जनता से वादा किया था कि हर किसी को पक्का मकान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजना PM आवास योजना पर लीपा पोती कर मोर जमीन मोर आवास करके घर देने का वादा किया।
लेकिन मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा और सरकार के कामकाज की स्थिति कुछ अलग ही नज़र आ रही है। जनता का कहना है कि पट्टा वितरण और आवास योजना में कांग्रेस सरकार ने जमकर दादागिरी की है।
महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में गांव के सरपंच ने खुलेआम धमकी देने का काम किया है। पैसा देने के बाद भी पट्टा बना कर नही दिया गया।
कांग्रेस का वादा पट्टा और पक्का मकान लेकिन मिला केवल धोखाधड़ी
एक गांव में गरीब महिला ने बताया कि सरपंच खुले आम कहता है कि आप लोगों के पैसा को मैं खा लिया। जाओ क्या करना है कर लो। इस तरह खुले आम जनता को धमकी देना बता रहा है कि सरकार के संरक्षण में आवास योजना के तहत भ्रष्टाचार किया गया है।
इसीतरह एक व्यक्ति ने भी बताया कि कांग्रेस के सरकार ने वादा किया था कि सरकार आएगी तो जमीन का पट्टा बनवा कर दूंगा लेकिन आज तक हमें पट्टा नही मिला है। हमारा पट्टा बन ही नही रहा है। कल के दिन यही लोग दादागिरी करके हमको यहां से भगा देंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने आवास और पट्टा देने का जो वादा किया था वो जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल है। लेकिन रायपुर में आचार संहिता लागू होने से पूर्व घूम घूम कर कुछ क्षेत्रों में पट्टा वितरण का कार्यक्रम हुआ था।
लेकिन ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ने आवास योजना को पूरी तरह से फेल है।
-–-// —