Home Uncategorized कांग्रेस सरकार के राज में राशन दुकान में व बिजली मकान टैक्स...

कांग्रेस सरकार के राज में राशन दुकान में व बिजली मकान टैक्स के नाम से हो रहा अवैध वसूली…

19
0

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीष ने कांग्रेस सरकार पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से राशन कार्ड के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशन दुकान में चावल लेने जाने पर 250 रुपये का रसीद काटा जा रहा है. और कहा जाता है की बिजली और मकान टैक्स का और जो गांव में बिजली जलती है. उसका भरपाई कौन करेगा .

वहीं गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि जोड़ने पर एक आदमी से 250 रुपये ले रहे है.और गांव के पुरे बस्ती में इतना राशन कार्ड है. जिसमें कम से कम 3 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त हो जाता है.

ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीण ने इसका विरोध करते हुए राशन दुकान वाले से पूछा कि यहाँ पैसा कहा जाता है तो इसका जवाब देते हुए दुकानदार ने कहा कि अगर आप एक आदमी से 250 रुपये लेते हो तो कई घर में 5 लड़का है तो 5 राशन कार्ड बनाये होंगे। अगर जिसके पास ये 250 का रसीद नहीं होगा तो उसको राशन नहीं मिलेगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलनिश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में वसूली का कोई भी माध्यम नही छोड़ा है। जहां कोयला से करोड़ों रुपये वसूल किया गया। वहीं राशन, बिजली बिल जैसे छोटे छोटे सुविधाओं पर कांग्रेस के एजेंड बनकर अधिकारियों ने प्रदेश की गरीब जनता को लूटने का काम किया है।