Home Uncategorized CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम मरमा में लव जिहाद...

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम मरमा में लव जिहाद का मामला आया सामने…

39
0

बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ में लव जिहाद की घटना में तीव्र हुई है शासन और पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैए इनके मनसूबे को और बल देता आया है वही एक मामला जिला बलरामपुर के तहसील रामचंद्रपुर के ग्राम मरमा में लव जिहाद केस आया है नल जल योजना में काम ग्राम मरमा डोढी स्कूल के पास चल रहा था

जिसमें काम करने के लिए झारखंड से मजदूर मंगाया गया था मुंशी के द्वारा पता चला कि उसमें से एक राज मिस्त्री का नाम मुस्लिम युवक जिसका नाम आरिफ राजा बताया जा रहा है जो अक्सर महिला रानी देवी पति सोनू राम के घर आता जाता था वही घर वाले का कहना है

कि आरिफ राजा नामक व्यक्ति ने महिला को बहला फुसलाकर 31/10/2023 दिन मंगलवार को मध्य रात्रि को महिला रानी देवी को भगा ले गया महिला का एक बच्ची भी है इस घटना को महिला के पति अपने घर वाले साथ सूचना दिया वही पुलिस गुमसुदगी का रिपोर्ट लिखकर जांच कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है