Home Uncategorized पीएम मोदी ने जैन मुनि विद्यासागर से लिया आशीर्वाद, डोंगरगढ़ में मां...

पीएम मोदी ने जैन मुनि विद्यासागर से लिया आशीर्वाद, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन

26
0

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आज डोंगरगढ़ पहुंचे। यहां पीएम मोदी आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के चन्द्रगिरि जैन मन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करके धन्य महसूस कर रहा हूं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गोंदिया से हेलीकाप्टर से सीधे डोंगरगढ़ पहुंचे। इसके बाद प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज से करीब आधे घंटे मुलाकात की। उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि आचार्य विद्यासागर जी पिछले कुछ दिनों से डोंगरगढ़ में चातुर्मास कर रहे हैं। डोंगरगढ़ में करीब 100 करोड़ को लागत से जैन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

इस मुलकात के बाद प्रधानमंत्री ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन भी किए। मंदिर दर्शन के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहे।

वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी पीएम मोदी के मां बम्लेश्वरी दर्शन की जानकारी दी। सोशल मीडिया एक्स में लिखा कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में बम्लेश्वरी मैया का दर्शन और पूजन-अर्चन कर भारत के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।