Home Uncategorized महतारी वंदन योजना : विवाहिताओं को 12000 रुपये सालाना देने की घोषणा,...

महतारी वंदन योजना : विवाहिताओं को 12000 रुपये सालाना देने की घोषणा, महिलाओं में ख़ुशी की लहर

34
0

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत विवाहिताओं को १२००० रुपये सालाना देने की घोषणा है। छत्तीसगढ़ चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा महतारी वंदन योजना लागू करने पर प्रदेश की महिलाओं ने ख़ुशी जाहिर की है. इस योजना के तहत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपये की वार्षिक वित्तीय सहायता राशि दी जायेगी।

आपको बता दे की पांच राज्यों के चुनाव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी चुनावी सरगमिया तेजी से बढ़ गई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया है कि अगर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदन योजना लागू की जाएगी जिसमें सभी विवाहित महिलाओं को 12000 प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

ये होंगी पात्र

इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाएं उठा सकती हैं. आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

ये है जरुरी दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक की फोटो
बैंक खाते की डीटेल्स
मोबाइल नंबर
मूल निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र

सराहनीय कदम होगा

समाजसेवी रंजना संघी का कहना है की बजे के इस फैसले से महिलाये आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्हें छोटी-मोटी चीजों के लिए घर परिवार पर डिपेंड होने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अगर बीजेपी सरकार आती है और सच में ऐसा करती है तो यह सराहनीय कदम होगा।

हेल्थ पर ध्यान देंगी
डॉ पुष्पलता देवांगन का कहना है की अगर महिलाओं को यह सुविधा सच में मिले तो यह उनके इलाज और दवाई के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि कुछ महिलाएं आफ़्टर डिलिवरी पैसे के कारण ही हेल्थ पर ध्यान नहीं देती जबकि डिलिवरी के बाद ही खान-पान और दवाई की ज्यादा जरुरत होती है।