दुनिशा मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। पोलिंग बूथ बुजुर्ग, महिलाये, युवा वर्ग सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है.
223 कैंडिडेट मैदान में, 25 महिलाएं
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनान कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधा रहेगी.
भाजपा उम्मीदवार बोले – कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है
नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है। जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है।
मताधिकार का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ को बचाने कमल पर बटन दबाएं
मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ को बचाने कमल पर बटन दबाएं, एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई। भाजपा आवत हे!
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.
छत्तीसगढ़ चुनावः पीएम मोदी की अपील, जरूर डालें अपना वोट
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.