Home Uncategorized छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, युवाओं को मिलेगा 50 % सब्सिडी के साथ...

छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, युवाओं को मिलेगा 50 % सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण…

24
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मोदी की गारंटी’ नाम से घोषणापत्र जारी किया. इसके तहत जनता से 20 वादे किए गए.घोषणापत्र को जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह बीजेपी के लिए सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र है। वही शाह ने कहा कि ”राज्य में ‘छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना’ की शुरुआत की जाएगी।

इसके तहत युवाओं को उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। राज्य में इनोवेशन हब बनाया जाएगा जिससे छह लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिससे युवाओं की बेरोजगारी दूर हो सके साथ ही प्रदेश के युवा नौकरी के विकल्प के रूप में स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

इस योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम/ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है तथा ब्या‍ज अनुदान सहायता के माध्यम से ऋण लागत (Cost of Credit) कम कराकर परियोजना की व्यवहार्यता (Project Viability) को बढ़ाना है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक सूक्ष्म उद्यम स्थापित हो सकें।