Home Uncategorized कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान, BJP के घोषणा पत्र का...

कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान, BJP के घोषणा पत्र का प्रभाव

32
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। कारीगुंडम घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत जैसे ही मंगलवार की सुबह पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हुआ. कारिगुंडम क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को वोट डालने के लिए खड़े देखा गया।

मतदान केंद्र पहुंचने से रोकने की कोशिश
सुकमा में चल रहे मतदान के बीच नक्सलियों ने फायरिंग कर वोटर्स को मतदान केंद्र पहुंचने से रोकने की कोशिश की. कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई. दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दाग दिए. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. गनीमत ये रही कि इस घचना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.