रायपुर, 9 नवंबर। भिलाई और दल्ली राजहरा में ईडी, आईटी टीमों की एक साथ छापेमारी जारी है। भिलाई के पदुमनगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी, दल्ली राजहरा स्थित देव माइनिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी भिलाई लिंक रोड कैंप 2 में फायर वर्क्स कारोबारी हुकुम चंद के ठिकानों पर आईटी की दबिश दी है । फिलहाल किसी तरह के सीजर या गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं। केवल धिंगानी परिवार के विवेक धिंगानी को लेकर उनके गोदाम व अन्य ठिकानों पर ले जाने की सूचना है। ईडी अफसर सुबह 8 बजे 4 गाड़ियों में पहुँचे थे। कारोबारी सुरेश के बेटे विवेक घिंघानी को लेकर टीम वसुंधरा नगर स्थित गोदाम, भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान में सर्च कर रही है।