Home Uncategorized प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर बोला हमला , कहा...

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर बोला हमला , कहा सट्टा खिलाने वालों को जेल में बितानी पड़ेगी जिंदगी. ये मोदी की गारंटी: पीएम

23
0

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रथम चरण का मतदान हो कल चूका है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार को सूरजपुर के दतिमा के जंबूरी ग्राउंड से चुनावी सभा की। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला। 40 मिनट के भाषण में मोदी ने 20 बार आदिवासियों का नाम लेते हुए 10 बार कांग्रेस को निशाने पर लिया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पांच दशक तक राज करने के बाद भी आदिवासियों का विकास नहीं होने दिया। कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही, लेकिन कांग्रेसी आदिवासियों का नहीं, बल्कि वे अपना विकास करते रहे। हमने आदिवासियों के विकास के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है।
पीएम ने कहा कि आप ने मुझे काम करने का जो मौका दिया है, वह सत्ता नहीं सेवा है और मैं इसी के लिए पैदा हुआ हूं। मैं सत्ता में विश्वास नहीं सेवा में विश्वास करता हूं। आतंकवाद और नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा, कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।
वह सब जो आप जानना चाहते हैं….
गारंटी • सरकार बनने का निमंत्रण
मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं। आप लोग तो चुनाव जीत ही रहे हैं, मैं तो यहां आप लोगों को तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बनने जा रही भाजपा की सरकार के लिए निमंत्रण देना आया हूं। यह भी मोदी की गारंटी है।
मायने :-
बताने का प्रयास कि भाजपा के पक्ष में माहौल है, ताकि चुनाव में लाभ मिल सके।
हमला • घोटालों पर तीखा वार
पीएम मोदी ने ऑनलाइन सट्टे पर कहा कि यहां महादेव के नाम पर भी घोटाला किया गया है। लोग कहते हैं, तीस टका कका, खुलेआम सट्टा । मोदी ने पीएससी घोटाला और सट्टेबाजी घोटाले में चेता दिया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
मायने :-
ऑनलाइन सट्टा व पीएससी घोटाले पर हमला, ताकि कांग्रेस का प्रभाव कम हो।
वादा :-
छत्तीसगढ़ में भाजपा के सभी वादों को मोदी की गारंटी बताते हुए कहा- सारे वादे पूरे किए जाएंगे, भाजपा जो कहती है वह पूरे करती है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। आपको छत्तीसगढ़ में एक मजबूत सरकार बनानी है।
चुनावी सभा में जुटी इतनी भीड़ :-
चुनाव सभा ग्राउंड का साइज लगभग 6.52 लाख वर्गफीट है। और क्षमता एक लाख लोगों से अधिक की है। जबकि भाजपा का दावा है कि सभा में एक लाख से ज्यादा लोग आए। लेकिन सरकारी अनुमान के मुताबिक करीब 80 हजार लोगों की भीड़ थी।