Home Uncategorized मायावती आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर , भाजपा को होगा फायदा…

मायावती आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर , भाजपा को होगा फायदा…

27
0

रायपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही है, वे बिलासपुर और सक्ती में दो स्थानों पर चुनावी सभाएं लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बसपा सुप्रीमो 9 नवंबर को सुबह 11.40 बजे विशेष विमान से बिलासपुर एयरपोर्ट आएंगी।

यहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.15 बजे सक्ती विधानसभा क्षेत्र के तहसील मैदान हसौद पहुंचेगी औरयहां उनकी पहली आम सभा होगी। सक्ती से रवाना होकर बिलासपुर आएंगी और बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान दोपहर 2.10 बजे दूसरी आमसभा को संबोधित करेंगी। सभा के बाद वह बिलासपुर से लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होंगी।

आपको बता दे कि मायावती की इस चुनावी जनसभा से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होने वाला है। इस सभा के बाद कांग्रेस के अधिकतर वोट कटेगा। अब देखना ये है कि उनके इस दौरे के बाद छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक पर क्या प्रभाव पड़ता है।