रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता मनोज तिवारी आज रायपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता को तय करना है- उन्हें सट्टे वाली सरकार चाहिए या फिर विकास वाली।
भाजपा नेता और सांसद तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आकर सट्टा का खेल खेल रही है, जो जग जाहिर हो चुका है। ये सट्टा भी खेल रहे हैं, सनातन धर्म को नष्ट करने की योजना भी बना रहे हैं और यही लोग हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन भी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब यह सब नहीं चलने देगी।
तिवारी ने कहा कि, अगर गरीब किसानों के एकाउंट में 6000 रुपये डालना अगर राजनीति है तो बहुत अच्छी है।कांग्रेस की सरकार ने भगवान राम को 500 साल का वनवास दिया है, राम को काल्पनिक कहा, आज जब राम जी का मंदिर बन रहा है तो कह रहे हैं हमको बुला नहीं रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि, हम धर्म और किसानों को लेकर राजनीति नहीं करते। प्रदेश की जनता को अपनी गलती का एहसास होता है और छत्तीसगढ़ की जनता इसका एहसास कर रही है, अब वो इसे ठीक कर देगी।