Home Uncategorized कांग्रेसियों की गुंडागर्दी साजा विधानसभा में थमने का नाम नहीं ले रहा,...

कांग्रेसियों की गुंडागर्दी साजा विधानसभा में थमने का नाम नहीं ले रहा, कार्यकर्ताओं पर हमला

25
0

बेमेतरा,साजा। अमित शाह के सभा मे शामिल होने पहुँचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है। जहां कई कार्यकर्ता मारपीट में घायल लहूलुहान बताये जा रहे हैं।

भाजपा नेता कमल साहू ने बताया कि आज अमित शाह के विशाल सभा में उमड़ी भीड़ से विधानसभा साजा में कांग्रेसियों की नींद उड़ गयी है। जब कार्यकर्ता सभा से वापस हो रहे थे तभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिसमें परदेशी साहू, प्रकाश साहू, सेवाराम साहू प्रमुख हैं इन पर देवकर के कांग्रेसी पार्षद के बेटे ने किया जानलेवा हमला कर कार्यकर्ताओं को चोट पहुचाया है।