Home Uncategorized महादेव एप के कारण भूपेश को पांच साल तक बनाये रखा सीएम...

महादेव एप के कारण भूपेश को पांच साल तक बनाये रखा सीएम : हिमंत

36
0

रायपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कि भूपेश बघेल को ढाई साल एक्सटेंशन बिना पैसा के थोड़े ही मिल गया। भूपेश को पांच साल रखा, इसका कारण महादेव एप है। चुनाव तक भूपेश को छूट देकर ईडी ने बड़प्पन दिखाया है। चुनाव के बाद ईडी भूपेश पर कार्रवाई करेगी।

असम के सीएम बुधवार को बलौदाबाजार में भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के लिए सभा करने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भूपेश से पहले महादेव एप का हिसाब लेना चाहिए। महादेव एप के 508 करोड़ रुपये पर भूपेश बघेल को जीवनभर बहस करना है। उन्हें वकील की जरूरत पड़ेगी। घोटाले कहते के मास्टर भूपेश बघेल हैं और झूठ पैसे, बोलने वाले मास्टर भी हैं।

असम के सीएम ने कहा कि वर्तमान में एक ही दुकान में दो तरह का दारू मिलता है। एक में सरकार को टैक्स मिलता है और दूसरे पर कांग्रेस पार्टी को टैक्स मिलता है। सरमा ने कहा कि इस मामले में सबसे ज्यादा खुश तो टीएस सिंहदेव हैं। उन्होंने कहा कि देशभर के मदरसे बंद होने चाहिए।