रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने प्रचार के अंतिम दिन दलदल सिवनी, मोवा, अवंति विहार स्थित अनेक कॉलोनियों में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से समर्थन मांगा। साहू ने जनसंपर्क के दौरान दर्जनों नुक्कड़ सभाएं भी की, जिसमें राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर वर्तमान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भूपेश राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, राजधानी में ही हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर चाकू, कैंची जैसे हथियार से 4 लोगों की हत्या की गई और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा कि पुलिस के सारे दावे खोखले साबित हुए।
चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान भी पुलिस सत्ता के दबाव में काम करती नजर आई। उन्होंने रायपुर एसपी पर भी हमला बोला और कहा कि केवल सट्टेबाजों से पैसा वसूली में पूरी ताकत लगाई, जिसके चलते राजधानी की महिलाएं – युवतियां खुद को असुरक्षित पाई।