प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विपक्षियों के हर आरोप पर पल भर में मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखते हैं । कहने का मतलब यह है कि अगर विपक्षी डाल-डाल है तो मोदी जी पात – पात हो जाते हैं ।अभी हाल ही में लालू यादव ने अपने एक भाषण में कहा कि मोदी बार-बार परिवारवाद परिवारवाद करते हैं, लेकिन उनका तो कोई परिवार ही नहीं है । वे परिवार का महत्व क्या जाने । लालू ने यह भी कहा कि मोदी तो हिंदू ही नहीं है। उनकी मां का जब निधन हुआ तो उन्होंने मुंडन में नहीं करवाया,दाढ़ी भी नहीं कटवाई। लालू यादव को करारा जवाब देते हुए मोदी जी ने कहा कि देश के 140 करोड लोग मेरा परिवार है। मोदी के उस कथन का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के तमाम प्रमुख नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल के साथ टैगलाइन ‘मेरा परिवार’ जोड़ दिया । मोदी के एक इशारे पर देश भर के तमाम भाजपा नेता खड़े होकर उनके समर्थन में उतर आए कि मोदी का परिवार मतलब देश के 140 करोड़ लोगों का परिवार। मोदी ने यह कहा कि देश के तमाम लोग मेरे अपने परिजन हैं इसलिए मुझे अपने परिवार की अलग से ज़रूरत नहीं। मेरा परिवार बहुत बड़ा परिवार है ।ऐसा कहकर प्रधानमंत्री ने लालू यादव की बोलती बंद कर दी। हालांकि यह एक मुहावरा है कि बोलती बंद कर दी। लेकिन विपक्षी लगातार कुछ न कुछ बोलते रहेंगे, क्योंकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनको मोदी जी की छवि धूमिल करने का काम है करना है । मोदी जी ने अबकी बार 400 पार का नारा देकर जन मन में इस बात को पुख्ता कर दिया है कि हो सकता है इस बार एनडीए 400 पार कर जाए । और इधर भाजपा 370 का आंकड़ा लेकर कमर कस चुकी है। हालांकि यह लक्ष्य एक बड़ी चुनौती है क्योंकि जब तक दक्षिण भारत में कमल खेलने की संख्या नहीं बढ़ेगी, इस आंकड़े तक पहुंच पाना कठिन काम होगा। यही कारण है कि मोदी जी दक्षिण भारत का लगातार दौरा कर रहे हैं ।वहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं । इसका जनमानस पर अच्छा असर पड़ेगा और उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा कम से कम 40-50 सीटों तक तो पहुंचेगी। अभी दक्षिण में कुल 129 सीटों में भाजपा को केवल 29 सीट ही मिल पाई है । वैसे बाकी राज्यों में भाजपा की पकड़ काफी मजबूत है। वहां 248 सीटों में उसे 220 सीटें हैं। अब यह आंकड़ा और अधिक कैसे बढ़े, इसकी जुगत में भारतीय जनता पार्टी पूरी मेहनत कर रही है। सर्वाधिक मेहनत प्रधानमंत्री कर रहे हैं। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी बड़ी भूमिका में है। इन दोनों के कारण पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता भी प्राणपण से मेहनत कर रहे हैं कि इस बार के चुनाव में उन्हें पिछले आंकड़ों से बहुत ज्यादा सफलता अर्जित करनी है। इस बीच प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 140 करोड़ जनता को अपना परिवार बताकर अपने पक्ष में अनुकूल वातावरण बना लिया है । निसंदेह इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा ही मिलेगा।