Home देश देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया पीएम मोदी का विमान, तकनीकी खराबी के...

देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया पीएम मोदी का विमान, तकनीकी खराबी के चलते उड़ान में देरी

8
0

देवघर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलतते पीएम मोदी का विमान रोका गया. उड़ान में देरी हो रही है. पीएम मोदी जमुई में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देवघर आए थे. देवघर से उन्हें सीधे दिल्ली रवाना होना था. पिछले लगभग एक घंटे से पीएम मोदी का विमान देवघर एयरपोर्ट है. आधे घंटे के अंदर अतिरिक्त विमान की व्यवस्था हो जाएगी. पीएम मोदी हमेशा एयर फोर्स के स्पेशल विमान से ही ट्रैवल करते हैं. जानकारी के मुताबिक, अब जो दूसरा विमान आएगा, वो भी वायुसेना का विशेष विमान होग. वायुसेना के विशेष विमान के साथ दो और विमान भी पीएम मोदी के साथ यात्रा के दौरान होते हैं. एक में एसपीजी और दूसरे में अन्य तकनीकी सदस्य होते हैं. वायुसेना की ओर से जो वैकल्पिक विमान है, वह अब देवघर पहुंचेगा.

तकनीकी स्पष्ट रूप से जानकारी में नहीं आ सकी है. पीएम मोदी पिछले लगभग सवा घंटे से विमान में हैं. आम यात्रियों को परेशानी ना हो, इसलिए कुछ कॉमर्शियल फ्लाइट को देवघर से उड़ान की अनुमति दी जा रही है.

राहुल गांधी के विमान को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल
एक अन्य घटनाक्रम में गोड्डा के महागामा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को ATC से ग्रीन सिग्नल न मिल पाने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर पिछले एक घंटे उड़ान नहीं भर पा रहा है. हेलीकॉप्‍टर में राहुल गांधी अकेले बेठकर मोबाइल देखकर रहे हैं. वह बार-बार पायलट से एटीसी से ग्रीन सिग्नल मिलने की जानकारी पूछते नजर आए. हेलीकॉप्‍ट को चारों तरफ से कमांडो मुस्तैदी से तैनात दिखे. राहुल गांधी झारखंड गोड्डा जिले में रैली करने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली.