Home देश स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता...

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता सतर्क, अफजल गैंग का मेंबर होने का दावा

6
0

मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में गुरुवार को एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है. इस ईमेल में लिखा है कि बम ‘अफजल गैंग’ के गुर्गों ने रखा है. इस धमकी से स्कूल में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्कूल के मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. जिससे मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. इस बीच, अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कुख्यात गिरोह का इस ईमेल से कोई संबंध तो नहीं है. इस मामले में और जानकारी मिलने का इंतजार है.

अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. आगे की जांच जारी है. गुरुवार दोपहर को मुंबई के जोगेश्वर इलाके में निजी रयान स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल के परिसर में मुंबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी. मुंबई पुलिस ने तुरंत ही बम का पता लगाने वाले दस्ते और स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

गौरतलब है कि 21 जनवरी को, तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को बम धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी साबित हुई. इरोड से 7 किलोमीटर दूर थिंडल और थेरकुपल्लम में स्थित भारती विद्या भवन द्वारा संचालित दो मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूलों को सुबह ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं और वे किसी भी समय फट सकते हैं.

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे छात्रों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. वसंत विहार और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल समेत कई जाने-माने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.