Home देश ACB रडार पर आया एक और बड़ा अधिकारी, 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़...

ACB रडार पर आया एक और बड़ा अधिकारी, 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कर दी छापामारी

6
0

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निशाने पर राजस्थान का एक और बड़ा अधिकारी आ गया है. यह अधिकारी अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी संजय शर्मा हैं. एसीबी की टीमों ने गुरुवार को उनके 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. एसीबी की ओर से जयपुर में शर्मा के 8 ठिकानों पर यह सर्च कार्रवाई की गई है. इसके अलावा भरतपुर और यूपी में मुरादाबाद में भी कार्रवाई की गई. संजय शर्मा विद्याधर नगर आरटीओ ऑफिस में डीटीओ हैं. उनके पास अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का भी चार्ज है.

जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ एसीबी मुख्यालय को भ्रष्टाचार के जरिए अनुमानित आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. इस पर एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर इंटेलिजेंस विंग की ओर से संजय शर्मा की संपत्तियों का आंकलन किया गया. उसके बाद एसीबी की ओर से इस संबंध में केस दर्ज कर जांच एडिशनल एसपी भागचंद मीणा को सौंपी गई.

यह कार्रवाई पूरी होने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर गुरुवार अलसुबह उनके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के तहत जयपुर में यह कार्रवाई संजय शर्मा के आठ ठिकानों पर की गई. इनमें वैशाली नगर में उनके 4 ठिकानों समेत विद्याधर नगर, सांगानेर और श्याम नगर में 4 जगहों पर संजय शर्मा के घर और उनके रिश्तेदार और परिचित लोगों के ठिकानों पर एसीबी पहुंची.

इसी तरह, भरतपुर और यूपी के मुरादाबाद में भी रिश्तेदारों के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई है. एसीबी के सर्च ऑपरेशन से परिवहन विभाग के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. शर्मा के ठिकानों पर हुई इस सर्च कार्रवाई में क्या मिला है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. सर्च ऑपरेशन की इस कार्रवाई से समूचे परिवहन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एसीबी इससे पहले भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है.