Home देश सैफ अली खान अटैक केस में शेख हसीना का नाम क्यों आया?...

सैफ अली खान अटैक केस में शेख हसीना का नाम क्यों आया? बांग्लादेश से भारत कैसे आया हमलावर

3
0

सैफ अली खान को चाकू मारने का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है. बांग्लादेशी अटैकर शरीफुल इस्लाम अभी पुलिस की गिरफ्त में है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अब आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम की पहचान को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. सैफ अली खान अटैक मामले में अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का जिक्र हुआ है. आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन ने न्यूज18 से खास बातचीत में दावा किया है कि टीवी पर जिस शख्स को दिखाया जा रहा है, वो उनका बेटा नहीं है.

मोहम्मद रूहुल अमीन ने कहा, ‘मेरा बेटा हमेशा छोटे बाल रखता है और पीछे की तरफ कंघी करता है. टीवी पर जिस शख्स की फोटो दिखाई जा रही है, वो किसी भी एंगल से मेरा बेटा नहीं है. 30 साल से उसके बालों का स्टाइल एक जैसा है, फिर अब वो अचानक क्यों बदलेगा?’ उन्होंने बताया कि हां, उनका बेटा बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आया था, क्योंकि उनके देश में पासपोर्ट बनवाने की इजाजत नहीं है. अमीन के मुताबिक, उनका बेटा 2024 में अप्रैल या मार्च के महीने में भारत आया था.

आरोपी शरीफुल के पिता का क्या दावा
उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुंबई के एक होटल में काम कर रहा था. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि टीवी पर जिस शख्स की फोटो दिखाई जा रही है, वो उनका बेटा नहीं है और न ही उसके बाल कभी उस स्टाइल में रहे हैं. उन्होंने शेख हसीना को बेटे के भारत आने की वजह बताया. आरोपी के पिता ने कहा कि वो बांग्लादेश के जलोकाठी जिले में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वो खुद बीएनपी नेता हैं और उनके दोनों बच्चे भी इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं.