नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें मेडिकल उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 का फॉर्म भरने के लिए APAAR ID होना जरूरी नहीं है. उम्मीदवार अन्य उपलब्ध माध्यमों का इस्तेमाल करके नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेसन कर सकते हैं. इसकी डिटेल्स जल्द ही इनफॉर्मेशन बुलेटिन में दे दी जाएंगी.
NTA ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों से उनके आधार क्रेडेंशियल्स को अपडेट करने और APAAR ID को इंटीग्रेट करने के लिए कहा था. लेकिन अब एनटीए ने अपना यह फैसला बदल दिया है. APAAR ID (जिसे पहले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स या ABC ID कहा जाता था) को छात्रों के एकेडमिक क्रेडिट्स को डिजिटली स्टोर करने और उनकी शैक्षणिक यात्रा का रिकॉर्ड सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
NTA Notification on NEET 2025: पिछले नोटिफिकेशन में क्या था?
NTA ने कुछ दिनों पहले नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें स्पष्ट लिखा था कि नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने आधार को वैध मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना होगा. इससे OTP-आधारित वेरिफिकेशन करना आसान हो जाता. इसके लिए आवेदकों को अपने क्रेडेंशियल्स को आधार में अपडेट करने की भी जरूरत थी, जो कि उनकी क्लास 10 की मार्कशीट/पासिंग सर्टिफिकेट के अनुसार हो.
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2025 का सिलेबस भी जारी कर दिया है. नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी