Home देश सीबीएसई ने जारी कर दिया नोटिस, अब अपार आईडी से होगी स्टूडेंट...

सीबीएसई ने जारी कर दिया नोटिस, अब अपार आईडी से होगी स्टूडेंट की पहचान, स्कूलों को मिला निर्देश

2
0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. यह अपार आईडी से संबंधित है. सीबीएसई के इस नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने अपार आईडी कार्ड का महत्व समझाने के लिए स्कूलों को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन करने का आदेश दिया है. इस बैठक में स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों को भी अपार आईडी के उपयोग और महत्व की जानकारी दी जाएगी (APAAR ID Kya Hai).

सीबीएसई के नोटिस में आगे लिखा है कि स्कूल अभिभावकों को सहमति पत्र बांटें, जिसमें माता-पिता को इन अपार आईडी फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे (CBSE APAAR ID Notice to Schools). साथ ही अपार आईडी बनाने के लिए आधार डिटेल्स का उपयोग करने के लिए भी अनुमति देनी होगी. उनकी इजाजत के बिना स्टूडेंट की अपार आईडी नहीं बनाई जाएगी. कई लोग अपार आईडी और आधार कार्ड के बीच कंफ्यूज्ड हैं. दोनों आईडी कार्ड में काफी अंतर है.

अपार आईडी क्या है?
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों का पहचान पत्र है. वहीं, अपार आईडी में स्टूडेंट्स की एजुकेशन डिटेल्स से लेकर स्काॅलरशिप और स्पोर्ट्स डिटेल्स तक शामिल होंगी. स्टूडेंट की अपार आईडी में कोर्स, मार्क्स, सर्टिफिकेट सहित विभिन्न संस्थानों से प्राप्त उपलब्धियां शामिल होंगी. यह सब डिजिलॉकर के साथ इंटीग्रेशन से संभव होगा. अपार आईडी केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बनाई जा रही है. हर स्टूडेंट को 12 अंकों का यूनीक आईडी नंबर मिलेगा.

इसके लिए वेरिफिकेशन कैसे होगा?
अभिभावकों की अनुमति मिलने के बाद स्कूल प्रशासन UDISE+ पोर्टल पर स्टूडेंट का नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या जैसी डिटेल्स को वेरिफाई करके APAAR आईडी जनरेट करेंगे. इसे स्टूडेंट के डिजिलॉकर अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा. प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद माता-पिता को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा. इसके बाद स्कूल अपार आईडी प्रदान करेंगे. इसमें कोई गड़बड़ी होने पर स्कूल करेक्शन करवाने के लिए पेरेंट्स को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर निर्देशित करेंगे.

अपार आईडी में क्या डिटेल्स रहेंगी?
केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत, हर स्टूडेंट की एक यूनीक आईडी होगी, जिसका नाम अपार आईडी कार्ड होगा. अपार का फुल फॉर्म ‘ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है (APAAR Full Form). अपार आईडी कार्ड में स्टूडेंट का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पता, पैरेंट्स के नाम, एकेडिमक, स्पोर्ट्स डिटेल, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, ओलंपियाड आदि की जानकारी होगी.