इंडसइंड बैंक में एफआईआई की हिस्सेदारी बीएसई 500 कंपनियों में सबसे अधिक घटी. दिसंबर 2024 के अंत तक बैंक में उनकी हिस्सेदारी 24.7% रह गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.2 प्रतिशत कम है. पिछले एक साल में इंडसइंड बैंक का शेयर 37 फीसदी टूट चुका है.रूट मोबाइल के शेयरों में 2024 में 13% की गिरावट आई. दिसंबर 2024 तक कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 4.7 फीसदी रह गई जो एक साल पहले 22 फीसदी थी. यानी रूट मोबाइल में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 16.9 फीसदी कम कर ली. एक साल में रूट मोबाइल शेयर 21 फीसदी टूटा है.
आरबीएल बैंक में एफआईआई की हिस्सेदारी साल 2024 में आधे से भी कम होकर 13.4 फीसदी रह गई. दिसंबर तिमाही में बैंक ने बढ़ी हुई क्रेडिट लागत के चलते पूर्व-कर नुकसान दर्ज किया. दिसंबर, 2023 तक आरबीएल बैंक में एफआईआई हिस्सेदारी 27 फीसदी से ज्यादा थी.स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस शेयर भी उन स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है, जिसमें साल 2024 में विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है. वर्तमान एफआईआई होल्डिंग 17.5 फीसदी है. एक साल में एफआईआई ने स्टार हेल्थ के 13.5 फीसदी शेयर बेचे.
बंधन बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी एक साल पहले 34.7 फीसदी थी जो 2024 के अंत तक घटकर 23.2% रह गई. इस तरह एफआईआई ने इस बैंक शेयर में अपनी होल्डिंग 11.5 फीसदी कम कर ली.बिरलासॉफ्ट में भी विदेशी निवेशकों ने अपनी होल्डिंग साल 2024 में इससे पिछले साल के मुकाबले लगभग आधी कर ली. साल 2024 के शुरुआत में कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 21.3 फीसदी थी,
कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में जनवरी 2025 तक 40 फीसदी की गिरावट आई. इस शेयर में भी विदेशी निवेशकों ने 2024 में अपनी हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी घटाकर 16.4 फीसदी कर ली है, जो पहले 25 फीसदी से ज्यादा थी.केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले छह महीनों में 25 फीसदी तो एक साल में करीब 7 फीसदी गिरा है. इस शेयर में भी साल 2024 में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 9.1 फीसदी कम की है. वर्तमान में विदेशी निवेशकों के पास कंपनी के 17.4 फीसदी शेयर हैं.
डेल्हीवरी के शेयर जनवरी 2025 में अब तक 8.42 फीसदी गिर चुके हैं. एक साल की बात करें तो यह शेयर इस अवधि में 20 फीसदी नीचे आया है. साल 2024 में विदेशी निवेशकों ने इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी 9 फीसदी घटाकर 53.8 फीसदी कर ली है.ज़ी एंटरटेनमेंट में एफआईआई की हिस्सेदारी 2023 में 28 फीसदी थी, जो 2024 के अंत तक घटकर 20 फीसदी रह गई. पिछले एक साल में जी एंटरटेनमेंट के शेयर 28.55 गिर चुके हैं.