Home Uncategorized स्व. चंद्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

स्व. चंद्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

48
0

रायपुर। रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में दिनांक 22 मार्च से 27 मार्च तक स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज उद्घाटन मैच चैम्पियन एफ सी और एस एम एस टीम के बीच हुआ जिसमें चैम्पिय एफ सी 2-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच रायपुरियन इलेवन और केज इलेवन के मध्य हुआ । ट्राई ब्रेकर में रायपुरियन इलेवन 5-4 से विजयी घोषित हुआ।

स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रायपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान , चंद्र बेहेरा मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रद्युम बेहेरा, पार्षद पुरुषोत्तम चंद्र बेहेरा , सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री जगत के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शैलेन्द्र नायक, संतोष भारती, राजीव नायक , डैनी कुमार, नारायण बंछोर, एम. वेंकट रमन्ना, भद्रू शेन्द्रे, देवेंद्र नायक, सुमीत कुमार, हेमा नायक, पांडुराम गावड़े विशेष रूप से उपस्थित रहें। कल दो मैच रामा एफ सी एवं शेरा क्लब के बीच शाम 3 बजे और दूसरा मैच लालपुर एवं कर्मा क्लब के बीच शाम 4 बजे खेला जाएगा।