Home Uncategorized मुम्बई में मैच खेलने का मुम्बई इंडियन टीम को कोई विशेष लाभ...

मुम्बई में मैच खेलने का मुम्बई इंडियन टीम को कोई विशेष लाभ नही – रोहित शर्मा

46
0

आईपीएल क्रिकेट टीम मुम्बई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि मुंबई में खेले जाने वाले मैचों में मुंबई इंडियन टीम कोई विशेष लाभ नही होगा । रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल की नीलामी में 70℅ खिलाड़ी ऐसे जिन्होंने पहले कभी भी कोई मैच मुम्बई में खेले ही नही है। आने वाले दिनों मे मुम्बई के तीन मैदानों में मुंबई इंडियन के खिलाड़ी मैच खेलेंगे किन्तु 5-6 खिलाड़ियों के अतिरिक्त किसी भी खिलाड़ी को यहां खेलने का अनुभव नही है। इन खिलाड़ियों को यहाँ के पिच और मैदान से परिचित नही है।

रोहित शर्मा ने कहा कि मुम्बई इंडियन के सभी खिलाड़ी हर तरह से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरे लगन और मेहनत से प्रयास करेंगे।