Home छत्तीसगढ़ नवरात्रि का पाँचवाँ दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन- माँ अपने भक्तों...

नवरात्रि का पाँचवाँ दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन- माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं

35
0

रायपुर 6अप्रैल20232 ।चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है। आज 6 अप्रैल बुधवार को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। मान्यता है कि स्कन्दमाता भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। इन्हें मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के रूप में पूजा जाता है। शास्त्रों में मां स्कंदमाता की आराधना का काफी महत्व बताया गया है। इनकी उपासना से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। भक्त को मोक्ष मिलता है, सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज और कांतिमय हो जाता है। ऐस में मन को एकाग्र रखकर और पवित्र रखकर इस देवी की आराधना करने वाले साधक या भक्त को भवसागर पार करने में कठिनाई नहीं आती है। इसके अलावा स्कंदमाता की कृपा से संतान के इच्छुक दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त हो सकता है।