Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने पंजाब के राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने पंजाब के राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

20
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित से राजभवन चंडीगढ़ में सौजन्य भेंट की। दोनों ही राज्यपालों ने एक-दूसरे को नवरात्रि एवं रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और देश-प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक, प्रशासनिक, जनजातीय समुदाय से जुड़े विषय सह अन्य समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने पंजाब के राज्यपाल श्री पुरोहित को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया। चंडीगढ़-पंजाब के राज्यपाल श्री पुरोहित ने भी राज्यपाल सुश्री उइके को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया।