Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत अमलेश्वर – क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौगात

नगर पंचायत अमलेश्वर – क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौगात

34
0

रायपुर । रायपुर से लगा विकसित क्षेत्र और दुर्ग जिले का दूरस्थ गांव अमलेश्वर कल तक ग्राम पंचायत हुआ करता था। यह गांव रायपुर शहर का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सभी प्रकार की सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है। वर्षो से इस क्षेत्र के लोग इस ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग करते आ रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगो की बहुप्रतीक्षित मांग और मंशा अनुसार ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी अधिसूचना प्रकाशित की गई हैं। अमलेश्वर के लोगो ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि अब अमलेश्वर क्षेत्र में विकास परक कार्य होंगे।