Home राष्ट्रीय जहरीली शराब से मौत के सवाल पर गुस्से से लाल हुए नीतीश

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर गुस्से से लाल हुए नीतीश

52
0

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के सरकार को भाजपा जबरदस्त तरीके से घेरने की कोशिश कर रही है। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बिहार के छपरा में 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। आशंका इस बात की है कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से इन लोगों की जान गई है। इसी को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया। वहीं, सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जबरदस्त तरीके से भिड़ंत भी हो गई। मामला तुम-तड़ाक तक भी पहुंच गया। भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने तुम-तड़ाक में बात की। भाजपा की ओर से माफी की भी मांग की जा रही है।
भाजपा ने जैसे ही छपरा में जहरीली शराब का मुद्दा उठाया, नीतीश कुमार नाराज हो गए। वह भाजपा के नेताओं पर ही चिल्लाने लगे और कहा कि तुम लोग गंदा काम करते हो। तुम लोग शराबी हो। अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम करते हो। तुम लोग शराब के पक्ष में हो, जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं, उनके पक्ष में हो गए हो। इस दौरान नीतीश कुमार एक जबरदस्त तरीके से आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिए थे। लेकिन आज शराब पीने वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हो। वही, नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से माफी मांगने को कहा। यह बात सुनकर नीतीश कुमार एक बार फिर से जोर जोर से चिल्लाने लगे।
दूसरी ओर भाजपा विधायक जबरदस्त तरीके से जय श्रीराम के नारे बाजी करते रहे। भाजपा ने कहा कि कुढ़नी तो झांकी है, पूरा बिहार अभी बाकी है। इतना ही नहीं, नीतीश कुमार भाजपा के विधायकों पर इतने आक्रमक थे कि उन्होंने सदस्यों को बर्बाद करने तक की धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी का कानून लाया जा रहा था तो सभी इसके पक्ष में थे। नीतीश कुमार सदन में गुस्से में थे। उन्होंने सभापति की तरफ इशारा करते हुए कहा भगाओ सबको। इस दौरान हंगामा बहुत ज्यादा हो गया। सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा नेताओं का दावा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से फेल है। इसकी वजह से कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है।